दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश होने के अनुमान लगाए गए हैं। इसको लेकर निर्देश भी जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है। साथ ही  साथ थोड़ी-थोड़ी देर पर धुप भी निकल सकती हैं और बिच बिच में हल्की बारिश भी हो सकती हैं।

आपको बता दें की डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से मंगलवार को जारी पुर्वानुमान में इसकी जानकारी दी गई हैं। कृषि विश्वविद्यालय पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने कहा है की अगले पांच दिनों तक कही कही बारिश होने के आसार हैं।

उन्होंने कहा है की इस दौरान मौसम शुष्क रहने की उम्मीद हैं। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती हैं। इन इलाकों में कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह से रहने की उम्मीद हैं। 

0 comments:

Post a Comment