इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से आ रही हैं। यहां के डीएम ने दुकानें खोलने को लेकर गाइडलाइन बनाया हैं। जिस गाईडलाइन का पालन भागलपुर के सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से करना होगा। साथ सी साथ कोरोना गाइडलाईन के नियम भी मानने होंगे।
जानिए भागलपुर में किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकानें।
सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें।
1 .इलेक्ट्रिकल, मोबाइल, कंप्यूटर, बैटरी, साइकिल आदि की दुकाने सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी।
2 .पार्लर और सैलून की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी।
3 .सोना-चांदी, फर्नीचर दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी।
4 .ड्राय क्लीनर्स, स्पोर्ट्स, खेल कूद की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी।
मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलने वाली दुकानें।
1 .जूता, चप्पल, कपड़ा की दुकानें मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेगी।
2 . बर्तन की दुकानें मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेगी।
3 .ऑटोमोबाइल वर्क्स, गैरेज व सर्विसिंग सेंटर की दुकानें भी इसी दिन खुलेगी।
4 .सीमेंट ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर सैनिटरी, बालू, गिट्टी की दुकानें मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेगी।
0 comments:
Post a Comment