मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण,पूर्णिया, वैशाली, शिवहर,मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा , सहरसा भारी बारिश हो सकती हैं।
बता दें की मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक पटना समेत प्रदेश के इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात का अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों के कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली गिर सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर अच्छी बारिश होने की भी संभावना हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पटना सहित राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और नमी को लेकर पुरवा और दक्षिणी पुरवा हवाओं का संचार हो रहा है। इससे बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। साथ ही साथ तापमान में भी गिरावट आएगी।
0 comments:
Post a Comment