खबर के अनुसार मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर-मध्य बिहार और उत्तर-पूर्व बिहार के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की गई हैं।
वहीं बिहार में 31 जुलाई से दो अगस्त तक उत्तर और दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश की सम्भावना दिखाई दे रही हैं। मौसम विभाग ने उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी भाग में कई स्थानों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में अगले तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को सावधान रहनी चाहिए और खराब मौसम के दौरान घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए ताकि किसी तरह का नुकसान ना हो।
0 comments:
Post a Comment