मुजफ्फरपुर और रक्सौल से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर लगा झटका

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर और रक्सौल से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही हैं। लेकिन केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार सिर्फ आम जनता को बहला रही हैं तथा इसपर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के नीतीश सरकार ने मुजफ्फरपुर और रक्सौल से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं की है। इससे मुजफ्फरपुर और रक्सौल से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर बड़ा झटका लगा हैं। 

बता दें की इसकी जानकारी केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी हैं। उन्होंने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है की नीतीश सरकार की ओर से इन दोनों हवाईअड्डे के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की पहल नहीं की गई है और ही सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव भी नहीं आया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर और रक्सौल हवाई अड्डे को असेवित हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया हैं। लेकिन अभी तक किसी कंपनियों ने इन हवाई पट्टियों से उड़ान संचालित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया है।

0 comments:

Post a Comment