खबर के अनुसार इस गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे बिहार के गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले से हो कर गुजरेगा। आबादी से हटकर इस सड़क का निर्माण होगा ताकि जमीन अधिग्रहण में कोई दिक्कत ना हो।
आपको बता दें की इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा हैं। साथ ही साथ जमीन अधिग्रहण को लेकर भी तैयारी की जा रही हैं। भारतमाला परियोजना 2 के तहत इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य किया जायेगा।
यह एक्सप्रेस-वे छह और आठ लेन के होंगे और एक्सप्रेस-वे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा तथा इसे आधुनिक तकनीक के द्वारा बनाया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क के निर्माण पर केंद्र सरकार के द्वारा करीब 27 हजार 709 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment