खबर के अनुसार कल यानि की 29 जुलाई से 12 अगस्त तक मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 18 सामान्य कोच सहित कुल 20 डब्बे रहेंगे। यह ट्रेन कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। आप IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
सहरसा से भागलपुर तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमटेबल?
सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन सहरसा से सुबह 5:45 बजे खुलकर सुल्तानगंज सुबह 8:54 बजे और वहां से 8:59 बजे खुलेगी और 9:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
भागलपुर-सहरसा- श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 10:30 बजे खुलकर सुल्तानगंज 10:51 बजे पहुंचेगी। वहां से सुबह 10:56 बजे सहरसा रवाना होगी। दाेपहर 14:10 बजे सहरसा पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेशनगर, सबदलपुर, मुंगेर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी।
0 comments:
Post a Comment