खबर के अनुसार शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन से प्रदेश में नवनिर्मित 12 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण और पांच उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में अबतक सौभाग्य योजना के तहत 1.43 करोड़ परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया हैं।
बता दें की सौभाग्य योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को बिजली उपलब्ध कराने एवं बिजली उपकरणों को सुधारने में खर्च होने वाले पैसे का भुगतान 5 साल तक तक करती हैं। जो परिवार ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी में आते हैं उन्हें बिजली कनेक्शन की सुविधा मुफ्त में मिलती हैं।
वहीं जो परिवार सामान्य श्रेणी के हैं उन्हें इसके लिए 10 किस्तों में 500 रूपये देने होंगे। आप भी सौभाग्य योजना का लाभ उठा कर अपने घरों में बिजली का कनेक्शन लगा सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को बिजली कनेक्शन के साथ ही 5 एलईडी बल्ब, 1 पंखा और 1 बैटरी भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
0 comments:
Post a Comment