पटना, पूर्णिया समेत 25 जिलों में दो अगस्‍त तक भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, पूर्णिया समेत 25 जिलों में दो अगस्‍त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया हैं की मानसून का सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश के 25 जिलों में दो अगस्त तक मेघ गर्जन के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में बारिश के दौरान आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। 

बता दें की मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की हैं। साथ ही साथ घर से बाहर निकलने से भी मना किया हैं। इसलिए ख़राब मौसम के समय घर पर रहें तथा बड़े पेड़-पौधें के पास बिल्कुल भी सरन ना लें।

इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट :

पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर,सुपौल, अररिया, किशनगंज, बक्सर, अरवल, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, रोहतास, कैमूर, और औरंगाबाद। 

0 comments:

Post a Comment