खबर के अनुसार यूपी बिहार और झारखंड को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी हैं। करीब 686 किमी लंबाई वाले इस सड़क के निर्माण पर 24 हजार 275 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
आपको बता दें की इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया हैं। साथ ही साथ कई जिलों में भूमि अधिग्रहण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने दावा-आपत्ति मांगा है। बरसात बाद इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का रूट?
यह एक्सप्रेस-वे वाराणसी रिंग रोड, एनएच-19 से शुरू होगी और मुगलसराय, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, पुरुलिया होते हुए हावड़ा के पास उलूबेरिया तक जायेगी। यह सड़क पूरी तरह से नया और ग्रीन फील्ड होगा।
0 comments:
Post a Comment