बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली से लेकर सीतापुर तक भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: सूखे की मार झेल रहे यूपी के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली से लेकर सीतापुर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं अन्य जिलों में भी गरज के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर और सीतापुर में भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं।

बता दें की मौसम विभाग ने राज्य के अन्य 50 जिलों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की आशंका जताई हैं। इसके लिए विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ खराब मौसम के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की गई हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 28 जुलाई से शुरू होने वाली मूसलाधार बारिश 30 जुलाई तक प्रदेशभर में जारी रहेगी। इससे राज्य के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। किसान को धान की रोपनी करने में आसानी होगी और उन्हें सूखे से राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment