खबर के अनुसार पीएम पोषण योजना के निदेशक और शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा ने इस सन्दर्भ में एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत राज्यभर के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के मूल मानदेय 6.33 फीसदी की बढ़ोतरी की गई हैं।
बता दें की नीतीश सरकार ने बिहार राज्य मध्याह्न भोजना योजना समिति (मिड डे मील) की अनुशंसा पर पदाधिकारियों और कर्मचारियों के मूल मानदेय में वृद्धि की हैं। इन कर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय का लाभ 1 जून 2022 से मिलेगा।
कितना मिलेगा मानदेय।
मिड-डे मील योजना के बीआरपी को अभी 16, 100 रुपये का मानदेय मिलता हैं। जबकि कार्यालय सहायक को 25,967 रुपये, डीसी को 25,417 रुपये, एकाउंटेंट को 25,417, डीपीएम को 29,983 रुपए मानदेय मिलता है। इनके मानदेय में क्रमशः 1019, 1555, 1608, 1608 और 1897 रूपये की वृद्धि होगी।
0 comments:
Post a Comment