महोबा, झांसी, बांदा, जालौन समेत सभी जिलों के किसानों को मिलेंगे 12000 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में खेती करने वाले किसानों के लिए राजधानी लखनऊ से एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार महोबा, झांसी, बांदा, जालौन समेत सभी जिलों के किसानों को 12000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने जा रही हैं। ये पैसा किसानों को खेत की मेड़ पर दलहनी-तिलहनी फसलों की खेती करने के लिए दिया जाएगा।

खबर के अनुसार योगी सरकार ने दलहनी-तिलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई कार्ययोजना तैयार किया हैं। इस योजना के तहत अगर कोई किसान खेत की मेड़ पर दलहनी-तिलहनी फसलों की खेती करते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिया जायेगा।

आपको बता दे की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया हैं। कैबिनेट की मंजूरी के बाद बहुत जल्द इसे राज्य में लागू किया जायेगा। इससे राज्य के किसानों को काफी लाभ होगा और वो दलहनी-तिलहनी फसलों के उत्पादन कर सकेंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार मूंगफली, तिल, राई, सरसों के अलावा अरहर, मूंग, उर्द आदि फसलों को खेत की मेड पर लगाने के लिए किसानों को 12 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment