मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में अच्छी बारिश होने की संभावना हैं।
बता दें की इन जिलों के कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ जगहों पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा हैं की खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले।
वहीं राजधानी पटना तथा उसके आस-पास के जिलों में भी बादलों का आना-जाना जारी रहेगा। इन जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा बांदी हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में 3 अगस्त तक अच्छी बारिश की स्थिति बन रही हैं।
0 comments:
Post a Comment