आपको बता दें की रेलवे ने मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर, सोनपुर से छपरा, समस्तीपुर से छपरा समेत अन्य जगहों के लिए 5 मेमू ट्रेन पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर अधिसूचना जारी किया हैं। आप निर्धारित समय पर इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं।
मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, छपरा, मधुबनी समेत कई जिलों में चलेगी 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें?
गाड़ी संख्या 05549/05550 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल।
गाड़ी संख्या 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 05540/05539 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल।
गाड़ी संख्या 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।
नोट : पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया हैं की इन ट्रेनों का परिचालन 1 अगस्त से किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment