सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया समेत 7 जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया हैं। खबर के अनुसार आज बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया समेत 7 जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार नजर आ रहे हैं। 

मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा जिले में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। क्यों की आज इन जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात होने की सम्भावना हैं।

बता दें की मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, ग्वालियर, सिद्धि, डालटेनगंज, कृष्णा नगर होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रहा है। जिसका असर बिहार के कई जिलों पर होगा। इससे कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ भारी बारिश होगी।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज से बिहार में बारिश का दौर शुरू होने वाला हैं। 28 और 29 जुलाई को कुछ जिलों में बारिश की संभावना हैं। वहीं 30 और 31 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment