मुंगेर, पूर्णिया, पटना और आरा में 376 पदों पर होगी भर्तियां

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुंगेर, पूर्णिया, पाटलिपुत्र, पटना और आरा के वीर कुंवर सिंह विवि में 376 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के इन विश्विद्यालयों में प्रोफेसर से लेकर सहायक प्रोफेसरों और कर्मियों की भर्ती को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं। इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

आपको बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत  मुंगेर में 120, पूर्णिया में 120, पाटलिपुत्र विवि में 114 प्रोफेसर, सह प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे। इसको लेकर बहुत जल्द संबंधित वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार इन पदों पर भर्ती को लेकर बिहार कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। इसके बाद रिक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग काे भेजी जाएगी। आयोग के द्वारा ही भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की सूचना जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment