खबर के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद में कार्यरत 16 सब इंस्पेक्टर को शासन स्तर से पदोन्नति दी गई है। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में इन सभी 16 सब इंस्पेक्टर को एसपी अमित कुमार आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने स्टार लगाए हैं।
बता दें की इस मौके पर एएसपी ने कहा कि पदोन्नति पाकर कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। अब सभी की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वहीं एसपी ने इन सभी सब इंस्पेक्टरों को कार्य को गंभीरता के साथ करने की सलाह दी हैं।
यूपी में 16 सब इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट?
भवानीगंज थाने में तैनात कृपांशंकर मौर्या,
आइजीआरएस सेल राजेश कुमार तिवारी,
शोहरतगढ़ थाने के प्रभारी जय प्रकाश दुबे,
साइबर सेल के प्रभारी पंकज कुमार पांडेय,
दिनेश यादव डिड़ई, बांकेलाल डुमरियागंज,सूरजनाथ सिंह कठेला, सुबाष यादव ढेबरूआ थाने में तैनात हैं।
शिवधारी व ओम प्रकाश सिंह मोहाना, दिलीप यादव कपिलवस्तु,वीर बहादुर यादव सदर, शशि प्रकाश सिंह, राम दरश यादव,सतीश कुमार सिंह कठेला और शिव कुमार यादव गोल्हौरा थाने में तैनात हैं।
0 comments:
Post a Comment