खबर के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को लेकर एजेंसियों का चयन किया जा रहा हैं। जल्द ही एजेंसियों का आवंटन किया जायेगा। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर इस नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य किया जायेगा।
बिहार में तीन नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का शुरू होगा निर्माण
1 .गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे का निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा। यह एक्सप्रेस-वे बिहार के गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज होते सिलीगुड़ी जाएगी। इसकी निर्माण लागत 29 हजार करोड़ रुपये है।
2 .वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की तैयारी की जा रही हैं। 19 हजार करोड़ रुपए की लगात से बनने वाला यह एक्सप्रेस वे बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया से होकर गुजरेगा। इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा हैं।
3 .रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। रक्सौल से बंगाल के हल्दिया तक बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे की लगात 20 हजार करोड़ हैं। यह एक्सप्रेस-वे बिहार के रक्सौल, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर व बांका से होकर गुजरेगा।
0 comments:
Post a Comment