आज पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने आज राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश तथा अन्य 19 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के तटवर्ती क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना है। जिसके कारण बिहार के कुछ जिलो में भारी बारिश हो सकती हैं तो कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर वज्रपात की घटना भी घट सकती हैं। 

आपको बता दें की मुजफ्फरपुर से जाने वाली मानसून की ट्रफ रेखा के प्रभाव से बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में गरज के साथ साथ भारी बारिश हो सकती हैं।

इन जिलों में होगी भारी बारिश : मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीवान, सुपौल, अररिया, सारण, गोपालगंज, मघुबनी, सहित 19 जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं।

इन जिलों में होगी हल्की बारिश : बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की हैं।

0 comments:

Post a Comment