आगरा, अयोध्या, बरेली, मेरठ समेत 8 जेलों में कैदियों के लिए होगी परीक्षाएं

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, मेरठ समेत 8 जेलों में कैदियों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसको लेकर जेलों में तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार वैसे कैदी जो जेलों से पढ़ाई कर रहे हैं। उनके लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र जुलाई -2022 की परीक्षाएं प्रदेश के 139 केंद्रों पर दो अगस्त से प्रारंभ हो रही हैं। इसके लिए आठ जेलों में सेंटर बनाये गए हैं। 

आपको बता दें की डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं दो अगस्त से आठ अगस्त तक संचालित की जाएगी। जबकि स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं 10 अगस्त से 14 सितंबर तक संचालित होगी। इसको लेकर निर्देश जारी किये गए हैं।

इन जेलों में होगी परीक्षाएं 

बता दें की आगरा, अयोध्या, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, आजमगढ़, गाजियाबाद और फतेहपुर सेंट्रल जेल सहित प्रदेश की आठ केंद्रीय जेलों में बंद कैदियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें करीब 60 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

0 comments:

Post a Comment