बक्सर : बिहार में इन लोगों को 20 लाख देगी सरकार

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य के छात्रों को खेल में आकर्षित करने के लिए खेल छात्रवृत्ति देगी। इसके तहत छात्रों को सलाना 20 लाख की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी। 

खबर के अनुसार बिहार के युवा विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करें और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा खेल छात्रवृत्ति देने का फैसला किया गया हैं। जल्द ही इसे कैबिनेट में लाया जायेगा। 

आपको बता दें बिहार कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्यभर में लागू कर दिया जायेगा। इससे युवाओं को खेल में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा भी सरकार खिलाड़ियों को और भी कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराएगी। 

इस छात्रवृत्ति को तीन समूह में बांटा जाएगा। 12 से 18 आयु वर्ग के एथलीटों को व्यक्तिगत और टीम खेल में पदक जीतने पर सलाना तीन लाख रुपये। 12 से 24 वर्ष के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने या पदक जितने पर 20 लाख रुपये सालाना की राशि दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment