खबर के अनुसार मौसम विभाग ने सौराष्ट्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई हैं। साथ ही साथ उत्तर गुजरात के साबरकांठा, बनासकांठा, अरावली, महिसागर, छोटाउदेपुर, दाहोद आदि जिलों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट किया हैं।
वहीं, दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड आदि जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम गुजरात की ओर समुद्र में तूफानी लहरें और हवा की गति भी तेज होने के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम विझोभ के असर से गुजरात के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना हैं। वहीं कुछ जिलों में बादलों का आना-जाना जारी रहेगा। जबकि अहमदाबाद और गांधीनगर में भी बादल छाए रहने के आसार हैं।
0 comments:
Post a Comment