अहमदाबाद में 297 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने तथा खतरनाक ड्राइविंग करने को लेकर परिवहन विभाग ने 297 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर में पिछले 2 महीनों के अंदर खतरनाक ड्राइविंग, दुर्घटना में पैदल यात्री की मौत, हेलमेट न पहनने या सीट बेल्ट न लगाने को लेकर ये कार्रवाई की गई हैं। इसके अलावे 25 मामले दूसरे जिले या राज्य में ट्रांसफर किये गए हैं। 

बता दें की अहमदाबाद की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ आरटीओ के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं और खतरनाक ड्राइविंग करने वाले के लाइसेंस को एक निश्चित अवधि के लिए रद्द किया जा रहा हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार यहां जनवरी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 311 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 291 लोगों के लाइसेंस 6 महीने के लिए रद्द कर दिए गए। जबकि फरवरी में अब तक 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और 6 लोगों के लाइसेंस रद्द किये गए हैं।

0 comments:

Post a Comment