अहमदाबाद: बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर चेतावनी जारी

अहमदाबाद : गुजरात में 11 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही हैं। इस बोर्ड परीक्षा की कदाचार चेतावनी जारी कर दिया गया हैं। बता दें की इस बोर्ड एग्जाम में नकल करने पर रिजल्ट रद्द करने से लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। 

खबर के अनुसार गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कई तरह के नियम बनाये हैं। बोर्ड के द्वारा 33 अलग-अलग अपराधों के लिए 33 अलग-अलग तरह की सजा भी निर्धारित किया गया हैं। 

बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर चेतावनी जारी?

1 .परीक्षार्थी के पास कोई पर्ची, नोट्स, टैक्सबुक आदि पाया जाता हैं तो परीक्षा परिणाम रद्द कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

2 .परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में अन्य परीक्षार्थियों को मौखिक या किसी संकेत के माध्यम से संदेश भेजता है तो उस विषय का परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया जाएगा।

3 .परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका में मदद के अनुरोध के लिए कोई करेंसी नोट डालता हैं तो उसका परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। 

4 .परीक्षार्थी अगर उत्तर पुस्तिका फाड़ता है या पाठ के साथ छेड़छाड़ करता है तो पूरी परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा।

5 .परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका परीक्षा कक्ष से बाहर ले जाता है तो परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया जायेगा तथा उसे अगली परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

6 .परीक्षा कक्ष में नकल करते हुए पकड़े जाने पर सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम रद्द किया जायेगा। 

7 .परीक्षार्थी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा में बैठता है तो परिणाम रद्द कर दिया जाएगा और पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment