खबर के अनुसार अहमदाबाद आरटीओ के द्वारा वर्ष 2023 के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कुल 776 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 25 वाहन चालकों को रिहा कर दिया गया। जबकि 616 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया गया हैं।
बता दें की अहमदाबाद जिले में यातायात समस्या के साथ-साथ लापरवाह तरीकों से वाहन चालकों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद आरटीओ के द्वारा सीसीटीवी के मदद से भी लोगों पर नजर रखी जा रही हैं।
वहीं, इसी महीने अहमदाबाद में गलत तरीके से वाहन चलाने के कुल 114 निलंबित मामले दर्ज किए गए हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ सकती हैं और सड़कों पर खतरनाक ड्राइविंग करने वाले चालकों के लाइसेंस रद्द किये जा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment