लुधियाना : SAIL में 341 पदों पर निकली भर्ती

लुधियाना : SAIL में 341 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Steel Authority of India Limited (SAIL) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

पद का नाम : Operator Cum Technician (Trainee)

पदों की संख्या : कुल 314 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10th Class /Diploma (Relevant Engg) आदि निर्धारित किया गया हैं। 

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन शुल्क : General / OBC/ EWS के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपया, जबकि SC/ST/PwBD/ESM/ Departmental candidates के लिए 200/- रुपया।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Steel Authority of India Limited (SAIL) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://sail.ucanapply.com/otr?app_id=UElZMDAwMDAwMQ==

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 मार्च 2024

0 comments:

Post a Comment