27-28 को बक्सर-भोजपुर समेत इन जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27-28 को बक्सर-भोजपुर समेत कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी को बिहार के बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, रोहतास, भभुआ, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई हैं। 

बता दें की वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के कारण 27 फरवरी को बिहार के कई जिलों में मौसम बदलेगा। आसमान में बादलों का आवागवन जारी रहेगा। वहीं कुछ स्थान पर हल्की बारिश होगी। साथ ही साथ तापमान में भी मामूली सी गिरावट आएगी। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हल्की बूंदाबांदी से शाम होते ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी जिसके चलते हल्की ठंड का भी एहसास होगा। हालांकि 29 फरवरी से इन जिलों में मौसम साफ हो जायेगा और तापमान में भी वृद्धि होगी।

0 comments:

Post a Comment