बक्सर : बिहार के हर प्रखंड में बनेगा स्विमिंग पूल

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के युवाओं को तैराकी सिखाने के लिए राज्य के हर प्रखंड में स्विमिंग पूल का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार में बाढ़ के दौरान पानी में डूबने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए हर प्रखंड में स्विमिंग पूल बनाने का निर्णय लिया गया हैं। पहले चरण में इसका निर्माण उन प्रखंडों में किया जायेगा जो गंगा नदी के किनारे से लगे हैं। 

बता दें की ये पूल 25 मीटर लंबी और 12.5 मीटर चौड़ी होगी। इस स्विमिंग पूल में हर वर्ग के लोगों को तैरने की ट्रेनिंग दी जाएगी। भवन निर्माण विभाग ने नक्शा और प्राक्कलन तैयार कर आपदा प्रबंधन को भेज दिया हैं। जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल सकती हैं। 

दरअसल पहले चरण में गंगा के किनारे बसे प्रखंडों में जमीन उपलब्धता के आधार पर स्विमिंग पूल का निर्माण किया जायेगा। इसके बाद अन्य प्रखंडों में भी इसका निर्माण होगा। इस स्विमिंग पूल में लोगों को तैरने की ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment