अहमदाबाद : गुजरात के 38 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गुजरात के 38 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। 

खबर के अनुसार आज यानि की सोमवार को पीएम मोदी के द्वारा गुजरात के 38 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास किया जायेगा। इसके बाद गुजरात के इन सभी रेलवे स्टेशनों को आधुनिक तकनीक की मदद से विकसित किया जायेगा।

गुजरात के 38 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास?

1 .अहमदाबाद मंडल में लगभग 233 करोड़ रुपए की लागत से वटवा, मणिनगर, चांदलोडिया, सामाख्याली, सिद्धपुर, उंझा, महेसाणा और भीलड़ी स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। 

2 .वडोदरा मंडल में लगभग 155 करोड़ रुपये की लागत से किम, कोसंबा, सायण, उत्राण, अंकलेश्वर गोधरा, करमसद, मेहमदाबाद खेड़ा रोड सहित 8 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। 

3 .राजकोट मंडल में लगभग 181.42 करोड़ रुपए की लागत से राजकोट, मोरबी, जामनगर, वांकानेर, भाटिया, खंभालिया, द्वारका, पड़धरी, हापा, कानालूस, थान और ओखा स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। 

4 .भावनगर मंडल में लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से जाम जोधपुर, लींबडी, चोरवाड रोड, गोंडल, महुवा, पोरबंदर, राजुला जंक्शन, वेरावल एवं जूनागढ़ सहित 9 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment