अहमदाबाद से राजकोट के लिए हफ्ते में 6 दिन उड़ानें

न्यूज डेस्क: गुजरात के दो बड़े शहर अहमदाबाद और राजकोट को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन किया जायेगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद एयरपोर्ट से राजकोट एयरपोर्ट के बीच हफ्ते में 6 दिन उड़ानें संचालित की जाएगी।

खबर के अनुसार इस रूट पर 31 मार्च से इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट शुरू होगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर फ्लाइट का शेड्यूल और किराया भी जारी कर दिया गया हैं। 

बता दें की बुधवार को छोड़कर यह फ्लाइट सप्ताह के छह दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 2:35 बजे उड़ान भरेगी और 55 मिनट की दूरी तय कर दोपहर 3:30 बजे राजकोट के हीरासर एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस रूट पर 70 सीटर की विमान सेवा उपलब्ध होगी। 

वहीं, इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट दोपहर 3:50 बजे राजकोट के हीरासर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और 1 घंटे की उड़ान के बाद शाम 4:50 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी। जबकि विमान का किराया 2800 से 3200 रुपये के बीच होगा।

0 comments:

Post a Comment