खबर के अनुसार गुजरात विधानसभा में राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी देते हुए कहा गया गया हैं की प्रदेश की 36 तहसीलों में भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए सरकार ने अटल भूजल योजना लागू की है। इसके बावजूद राज्य के 23 तहसीलों में भूजल का दोहन हो रहा हैं।
बता दें की साल 2022 में प्रदेश में 30 तहसील ऐसे थें, जहां भू-जल के दोहन के मामले सबसे ज्यादा थें। लेकिन साल 2023 में यह संख्या घटकर 23 हो गई हैं, जहां भूजल के दोहन के मामले सबसे ज्यादा हैं। हालांकि इसे ठीक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा हैं।
इन 23 तहसीलों में हो रहा भूजल का अधिक दोहन?
अहमदाबाद शहर, दस्क्रोई, दांतीवाड़ा।
डीसा, थराद, गांधीनगर, दहेगाम, भचाऊ।
भुज, वडनगर, खेरालु, बेचराजी, विजापुर।
धानेरा, कांकरेज, लाखणी, वडगाम, दियोदर, सरस्वती।
सतलासण, चाणस्मा, प्रांतिज, सूरत व जोटाणा तहसील।
0 comments:
Post a Comment