खबर के अनुसार अहमदाबाद के रूट नंबर 72 इसानपुर सह्याद्री बंगलों से गोदरेज गार्डन सिटी तक लगभग 24.75 किमी की लंबाई में सफर के लिए 5 सीएनजी बसें आवंटित की गई हैं। इससे इस रूट्स पर आने-जाने में यात्रियों को आसानी होगी।
बता दें की अहमदाबाद में बस में 33 लोगों के बैठने की क्षमता वाली बड़ी सीएनजी बस लाई गई है। इस नई बड़ी सीएनजी बस को आज यानि की मंगलवार को मणिनगर बस टर्मिनल पर लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इस सीएनजी बस का संचालन शुरू हो जायेगा।
इस बस सीएनजी बस का रूट?
यह सीएनजी बस मंगलेश्वर महादेव, आह्वान हॉल, दक्षिणी सोसाइटी, मणिनगर, एलजी हॉस्पिटल, अबाद देगी, एस्टोडिया चकला, लाल दरवाजा, दिल्ली दरवाजा, इनकम टैक्स ऑफिस, न्यू वाडाज, चंदलोडिया, वंदेमातरम, सेवी स्वराज, गोदरेज गार्डन से होते हुए चलेगी।
0 comments:
Post a Comment