बक्सर : बकरी-भेड़ विकास योजना के लिए आवेदन शुरू

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में बकरी-भेड़ का पालन करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर जिले में सामेकित बकरी-भेड़ विकास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के लोगों को पशु एवं मत्स्य विभाग के द्वारा 3 बकरी या भेड़ उपलब्ध कराया जाएगा। इससे बीपीएल परिवार के लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और ये लोग बकरी पालन से पैसे कमा सकेंगे।

बात दें की राज्य सरकार ने बीपीएल परिवार के बीच जीविकोपार्जन को लेकर बकरी बाटने का फैसला किया हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप पशु एवं मत्स्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदनों की जांच के बाद विभाग के अधिकारी बीपीएल परिवार के घर जाकर बकरी पालने संबंधित जानकारी लेंगे और फिर इन्हे तीन बकरी या भेड़ उपलब्ध कराएंगे।

0 comments:

Post a Comment