आरा-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन अब बक्सर से होगा

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने आरा-टाटा एक्सप्रेस के परिचालन को बक्सर तक विस्तार करने का फैसला किया हैं। अब इस ट्रेन का परिचालन बक्सर से किया जायेगा।

खबर के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा हैं की टाटा-आरा एक्सप्रेस आरा की जगह बक्सर से खुलेगी। वहीं बक्सर-बनारस मेमू ट्रेन अब आरा तक जाएगी। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। 

बता दें की बक्सर के लोग काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थें की टाटा-आरा एक्सप्रेस को बक्सर तक विस्तारित किया जाए। इसके लिए बक्सर के सांसद ने रेलवे को प्रस्ताव भी दिया था। अब रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन को विस्तार कर दिया हैं। 

आरा-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन अब बक्सर से होगा?

टाटा-आरा एक्सप्रेस सुबह 08:15 बजे टाटा से खुलकर रात के 20:30 में आरा पहुंचेगी। जबकि आरा से यह ट्रेन रात के 20:40 बजे खुलकर 22:50 बजे बक्सर पहुंचेगी।

वहीं, बक्सर से ये ट्रेन सुबह 03:30 बजे खुलेगी और 05:00 बजे आरा होते हुए आगे के लिए प्रस्ताव करेगी। पूरी जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट विजिट करें। 

ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन आरा और बक्सर के बीच डुमरांव, रघुनाथपुर और बिहिया में रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment