अहमदाबाद : 4 रबी फसलों के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा

न्यूज डेस्क: गुजरात में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात सरकार ने किसानों के 4 रबी फसलों के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवरजी बावलिया ने आज गांधीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने किसानों से रबी फसल की सीधी खरीद का एक बड़ा निर्णय लिया हैं। 

बता दें की सरकार ने रबी विपणन सीजन 2024-25 में बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं का 2275 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) का 3180 रुपया प्रति क्विंटल, ज्वार (मालदंडी) का 3225 रुपये प्रति क्विंटल और मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया हैं।

कुँवरजी बावलिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ये कीमतें केंद्र सरकार द्वारा तय की गई हैं। इसके अलावा राज्य सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीष्मकालीन बाजरा और ज्वार की खरीद पर 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देगी।

0 comments:

Post a Comment