गुरुग्राम : Data Entry Operator के 140 पदों पर भर्ती

गुरुग्राम : Data Entry Operator के 140 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Haryana State Electronics Development Corporation Limited (HARTRON) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम : Data Entry Operator

पदों की संख्या : कुल 140 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 10th Class, 10+2, ITI (NCVT), Diploma, Degree आदि निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश को पढ़ें। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Haryana State Electronics Development Corporation Limited (HARTRON) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : 

https://www.hartron.org.in/assets/documents/New%20Advertisement-%20Feb%202024.pdf

0 comments:

Post a Comment