अहमदाबाद: नमो सरस्वती योजना के जरिए मिलेंगे 25 हजार

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए नमो सरस्वती योजना शुरू किया हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं।

खबर के अनुसार नमो सरस्वती योजना के जरिए कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं की छात्राओं को सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसके तहत बेटियों को 25000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलेगी। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया को शुरू हो सकती हैं।

बता दें की इस योजना के संचालन हेतु गुजरात सरकार द्वारा 250 करोड रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। यह योजना राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करेगी और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देगी।

मीडिया रिपोर्ट के मानें तो लोक सभा चुनाव से पहले राज्य की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने विभाग को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही विभाग के द्वारा आवेदन के सन्दर्भ में सूचना दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment