अहमदाबाद में 8 से 10 मार्च तक फूड फेस्टिवल

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में 8 से 10 मार्च तक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। यह फेस्टिवल साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में आयोजित होगा। 

खबर के अनुसार ऐसा पहली बार हो रहा हैं की अहमदाबाद शहर में कोई फूड फेस्टिवल आयोजित करने का फैसला किया गया हैं। इसको लेकर अहमदाबाद नगर निगम के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। साथ ही साथ लोगों के लिए सूचना भी जारी कर दी गई हैं। 

बता दें की इस फूड फेस्टिवल में अहमदाबादवासी देश-विदेश के राजघरानों के भोजन का स्वाद ले सकेंगे। वहीं, यहां कलाकारों द्वारा कई तरह के मनमोहक छऊ नृत्य प्रदर्शन और फूल बसंत पेश किया जाएगा और भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

फूड फेस्टिवल में लोगों के लिए अलग-अलग फूड पवेलियन तैयार किए गए हैं। सामान्य मंडप के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। भोजन के लिए 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक का शुल्क रखा गया है।

0 comments:

Post a Comment