खबर के अनुसार वडोदरा शहर में कोयली से चापड़ तक 16.84 किमी सड़क के लिए 109.11 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
बता दें की प्रथम चरण में समियाला-भायली टीपी योजना 5, समियाला-बील टीपी योजना 21, अंकोदिया-खानपुर-सेवासी-महापुरा मुसादा रूपनगर योजना 24, भायली-रायपुर-गोकुलपुरा 42, चंपाड़ टीपी योजना संख्या 27/सी और बील टीपी योजना शामिल है।
पहले चरण में 104.72 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। पश्चिमी क्षेत्र में स्थित योजना में कुल 16.840 किलोमीटर की रिंग रोड के पहले चरण का काम शुरू होगा। इस सड़क के निर्माण से वडोदरा के लोगों का आवागवन बेहतर हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment