खबर के अनुसार कांकरिया जलधारा वॉटरपार्क में स्विमिंग पूल, बिलिंग और फूड कोर्ट सहित 27 जल सवारी बनाये गए हैं। इस पार्क में आप खूब मस्ती और इंजॉय कर सकते हैं। यह कांकरिया जलधारा वॉटरपार्क सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेगा।
बता दें की 12 से 50 वर्ष तक के लोगों के लिए 450 रुपया प्रवेश एवं सवारी शुल्क रखा गया है। जबकि 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वॉटर पार्क में प्रवेश शुल्क केवल 150 रुपये निर्धारित किया गया हैं। वहीं छोटे बच्चों के लिए भी अलग से शुल्क तय किया गया हैं।
अगर आप अपने साथ इस वॉटरपार्क में 3 से 12 वर्ष के बच्चों को लेकर आते हैं तो पोशाक शुल्क अलग से 250 रुपया देना होगा। इस वाटरपार्क में लोगों के मोबाइल, आभूषण, घड़ियां आदि रखने के लिए लॉकर की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके लिए शुल्क देने होंगे।
0 comments:
Post a Comment