वडोदरा के रास्ते चलेगी बांद्रा-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से सूबेदारगंज के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी की गई हैं।

वडोदरा के रास्ते चलेगी बांद्रा-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 04126 : बांद्रा टर्मिनस - सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 11.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से खुलेगी और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक चलेगी। 

ट्रेन नंबर 04125 : सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक ट्रेन सोमवार को सूबेदारगंज से 05.20 बजे खुलेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मार्च 2024 तक चलेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फ़तेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल और फ़तेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment