खबर के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आज यानि की 28 फरवरी को पीएम मोदी के द्वारा 16वीं किस्त जारी की जाएगी। इसको लेकर पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जनकारी उपलब्ध कराई गई हैं।
बता दें की डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजे जाएंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सरकारी आदेश के बाद देशभर के जिन किसानों का ई-केवाईसी का काम पूरा किया हैं, उनके बैंक खाते में पैसों की राशि जाएगी।
दरअसल मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना कुल 6 हजार रुपये की राशि देती हैं। ऐसे में इस बार 16वीं किस्त जारी की जाएगी। इसमें जो भी पात्र किसान हैं उनके बैंक खाते में 2 हजार रुपये आएंगे।
0 comments:
Post a Comment