खबर के अनुसार भारत गौरव उत्तर दर्शन यात्रा 25-5 को राजकोट से शुरू होगी और मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, माता वैष्णोदेवी कटरा की दर्शन कराएगी। इसके बाद यह पर्यटक ट्रेन कटरा से 2-6 को राजकोट जंक्शन लौट आएगी।
अगर आप इस पर्यटक ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें की यात्रा के दौरान सुबह और शाम का भोजन, नाश्ता, दोपहर की चाय और प्रति यात्री दो बोतल पानी मिलेगा।
ऐसे बुक करें टिकट : आप आधिकारिक वेबसाइट WWW.irctctourism.com पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।
यात्रा का किराया : स्टैंडर्ड क्लास-स्लीपर का किराया 18,300 रुपया, कम्फर्ट क्लास-3एसी का किराया 29,900 रुपया, जबकि सुपीरियर क्लास-2एसी का किराया 42,400 रुपया निर्धारित किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment