यूपी के इस जिले में 10 बजे से 5 बजे तक बत्ती गुल

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बदायूं जिले के कई इलाकों में आज सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक बत्ती गुल रहेगी। इस दौरान यहां बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार एसडीओ अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवीए की लाइन पर मरम्मत कार्य को लेकर रोजा फीडर लाइन व एलटी इंद्राचौक की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। आज यानि की रविवार को 10 बजे से शाम के 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी। 

बता दें की आज विद्युत उपकेंद्र पनवड़िया और कचहरी की जर्जर लाइन को बदलने का काम किया जायेगा। यदि किसी व्यक्ति को बिजली से संबंधित कोई कार्य हैं तो वो उसे दस बजे से पहले ही पूरा कर लें, बरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। 

दरअसल 11 केवीए की लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण रोजा फीडर लाइन व एलटी इंद्राचौक की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिससे शहर के जवाहरपुरी, ब्रह्मपुर, 32 सिविल लाइन, जाेगीपुरा, पटियाली सराय, नई सराय, प्रभात नगर आदि मुहल्लों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment