बिहार में खतियानी जमीन को लेकर 5 बड़ी खबर।
1 .बिहार में खतियानी जमीन वालों को आपसी बंटवारा कर वंशावली और स्वघोषणा फार्म जमा करना होगा। इसके बाद सर्वे का काम पूरा किया जायेगा।
2.दास्तवेजी जमीन होने की स्थिति में अगर जिनके नाम से दास्तवेज हैं और वे जीवित हैं तो उन्हीं के नाम से फार्म जमा करना है। इन्हे वंशावली की जरूरत नहीं हैं।
3 .बिहार में जमीन सर्वे का पूरी कागजात तैयार होगी उसके के बाद ही पंचायत व अंचल स्तर पर सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।
4 .राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कहा है की भूमि धारकों द्वारा कागजात जमा होने के बाद डोर टू डोर प्लॉट पर जाकर नक्शा से मिलान किया जाएगा।
5 .विभाग ने कहा है की खतियानी जमीन के बंटवारा को लेकर अगर आप परेशान हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप सर्वे कर्मी से राय ले सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment