लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के पांच शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर यूपी सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया हैं और इसे केंद्र के पास भेज दिया गया हैं।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के पांच मंडलों में नए रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव है जिसमे अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर, सहारनपुर शामिल हैं। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इन मंडलों में रिंग रोड बनने का रास्ता साफ़ हो जाएगा।
वहीं, योगी सरकार ने 14 जिलों में नए बाईपास बनाने का भी अनुरोध केंद्र से किया है। इन जिलों में फ़र्रुखाबाद, औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, गोंडा, बागपत, चित्रकूट, कौशाम्बी, चंदौली, मीरजापुर, भदोही, संभल, और श्रावस्ती शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगी सरकार अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर और सहारनपुर मंडलों में रिंग रोड बनाने की तैयारी में जुट गई हैं। केंद्र से मंजूरी मिलने के तुरंत बाद इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इससे इन जिलों के लोगों को काफी फायदा होगा।
0 comments:
Post a Comment