यूपी के 5 सबसे अमीर जिला, रहते हैं धनवान लोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का हर जिला किसी न किसी वजह से दुनिया में अपनी पहचान रखता हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पांच जिले ऐसे हैं, जिससे सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता हैं। इन जिलों में रहने वाले धनवान लोगों की संख्या भी अधिक हैं। 

यूपी के 5 सबसे अमीर जिला, रहते हैं धनवान लोग. 

1 .गाज़ियाबाद - यहाँ उद्योग और रियल एस्टेट का तेजी से विकास हुआ है। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला गाजियाबाद है. यहां की 7 फीसदी आबादी ही गरीब है। 

2 .लखनऊ - राजधानी होने के कारण यह जिला व्यापार और उद्योग का केंद्र है। अमीर जिलों में दूसरा नंबर लखनऊ का है। यहां 9 फीसदी लोग ही गरीब रह गए हैं. .

3 .कानपुर - औद्योगिक केंद्र और कपड़ा उद्योग के लिए जाना जाता है। कानपुर  जिला इस कैटेगरी में तीसरे नंबर पर है। इस जिले की 9 फीसदी आबादी ही गरीब रह गई है.

4 .नोएडा - आईटी और फाइनेंस क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। गौतमबुद्धनगरइस कैटेगरी में चौथे नंबर पर है। इस जिले की केवल 12 फीसदी आबादी गरीब रह गई है.

5 .मुजफ्फरनगर : यह छठे पायदान पर है। साल 2016 में यहां की 30 फीसदी आबादी गरीब थी। जबकि 2021 के आंकड़े के मुताबिक जिले की 13 फीसदी आबादी गरीब रह गई है। 

0 comments:

Post a Comment