खबर के अनुसार मुरादाबाद के भदासना स्थित हवाई अड्डे का भविष्य में विस्तार किया जायेगा। इसके लिए अभी 169.76 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इस अधिग्रहण को लेकर किसानों की सहमति ली जा रही है। अब तक 450 से अधिक किसानों ने सहमति दे दी है।
बता दें मुरादाबाद के भदासना स्थित हवाई अड्डे के विस्तार के लिए मुरादाबाद के भदासना, सिरसखेड़ा, हरसेनपुर, नियामतपुर, इकरौटिया, मूढापांडे और टाहमदन गांव के किसानों से जमीन वापस ली जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल मुरादाबाद के भदासना स्थित हवाई अड्डा 157.65 एकड़ में फैला है। भविष्य में यहां और उड़ान शुरू होनी है। इसके लिए एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा। ताकि इस एयरपोर्ट पर हवाई जहाज रुकने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।
0 comments:
Post a Comment