यूपी के 11 जिलों में बाढ़ से तबाही, मिलेगा मुआवजा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के 11 जिलों में बाढ़ से तबाही की खबर सामने आ रही हैं। जिसे देखते हुए सरकार के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही NDRF की टीमें भी तैनात की गयी हैं। 

खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही साथ अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए, ताकि इन जिले के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना न पड़ें। 

बता दें की यूपी के कुशीनगर, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, बलिया, फर्रुखाबाद, गोंडा, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, सीतापुर, हरदोई और शाहजहांपुर जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। नदियों के जलस्तर में वृद्धि होगी से कई गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया हैं। 

दरअसल सीएम योगी के आदेश पर यूपी के इन जिलों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की कई टीमें तैनात की गई हैं। वहीं, सीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को फसल के नुकसान का आकलन करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया हैं, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जा सके।

0 comments:

Post a Comment